उत्तरकाशी।उत्तरकाशी फोटोग्राफर यूनियन ने आर्थिक रूप से कमजोर और लाचार परिवार की पुत्री का छत से गिरने पर पैर फ्रैक्चर होने के कारण उपचार में हो रही दिक्कतों को देखते हुए कुछ धनराशि देकर मदद करते हुए मानवता की एक बेहतर मिसाल पेश की है।
बताते चलें कि कुमारी शांति,उम्र 5 वर्ष, पुत्री दिनेश राणा कंकराड़ी ,मुस्टिकसौड़ निवासी का पैर छत से गिरने के कारण फैक्चर हो गया था । उसके पिता पैरालिसिस के कारण बिस्तर पर है इस बच्ची का ऑपरेशन एम्स ऋषिकेश में होना है । इसकी खबर लगते ही उत्तरकाशी फोटोग्राफर यूनियन ने गरीब परिवार को कुछ धनराशि देकर परिवार की मदद की। एक और जंहा सरकार और प्रशासन की तरफ से कुछ भी सहायता नहीं की जा रही है । आश्चर्य तब होता है जब सरकार लड़की पढ़ाओ लड़की बचाओ के बड़े बड़े दावा करती है लेकिन इस परिवार को ऐसे समय मे कोई सरकारी कर्मचारी और ना ही कोई सरकार का नुमाइंदा परिवार को मदद की करने को आगे आया है।यूनियन की ऐसे समय मे मदद करना अपने आप में मिसाल है।
यूनियन केअध्यक्ष संतोष सकलानी ने कहा कि लोगों को इनकी सहायता के लिए आगे आना चाहिए जिससे इस लड़की का ऑपरेशन करवाया जा सके।