गुरद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ऋषिकेश में निशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Spread the love

ऋषिकेश। गुरद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ऋषिकेश में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष् में निशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार एस एस संधू ,उत्तराखंड अल्पसंख्यकआयोग अध्यक्ष डॉ आरके जैन ,गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अवतार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा आदि उपस्थित थे

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिंद्रा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग ,आंख रोग ईएनटी. , हड्डी रोग ,त्वचा रोग, दंत रोग ,स्त्री रोग ,बाल रोग ,मस्तिष्क रोग ,पेट रोग आदि के लगभग 50 चिकित्सकों ने भाग लिया है ।जिससे मरीजों ने उपचार व दवाइयां प्राप्त करके सा शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद मरीजों को क्लिनिकल पैथोलॉजी टेस्ट ,ईसीजी ,एक्स-रे ,अल्ट्रासाउंड एवं सीटी स्कैन के अलावा ब्रेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट भी निशुल्क करवाए गए हैं।उन्होंने कहा कि पंजीकृत 1883 मरीजों ने शिविर का लाभ प्राप्त किया तथा रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्तदान हुआ।

शिविर में डॉक्टर के 0जे0 एस सभरवाल, डॉ कुमार गौरव शर्मा, डॉक्टर अजीत गैरोला, डॉक्टर तरनजीत सिंह ,डॉक्टर सौरभ बंसल ,डॉ पुनीत त्यागी, डॉक्टर अनिल भट्ट डॉ सोनिया नेगी ,डॉ मृणाल मधुर, डॉक्टर अमृता, डॉक्टर महेश कुड़ियाल, डॉ हरीश कोहली, डॉक्टर सुखमिन सिंह, डॉक्टर चेतन गिरोती, डॉ प्रवीण जिंदल ,एसएस खाम्बे, डॉ मुकेश डांडा ,डॉक्टर सचिन रस्तोगी ,डॉ गिग्गल रस्तोगी ,डॉक्टर पारूल गर्ग ,डॉ गीता खन्ना, डॉ कंवलजीत सिंह, डॉ उत्कर्ष डॉ आरती शर्मा ,डॉ सुमिता प्रभाकर,डॉ रेखा खन्ना ,डॉ पूजा ,डॉक्टर सिद्धांत खन्ना, डॉ कर्नलजेएस राणा,डॉ निशा सिंगला ,डॉ श्वेता सिंह मित्तल, डॉक्टर बी एस जज, डॉ विनय जुत्सी, डॉक्टर अर्चना गुलाटी, डॉक्टर भव्य संगल ने दी। निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट ज्योति स्कूल की टीम ने भी इस सेवा में योगदान दिया ।ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिन्द्रा ने समस्त संगत को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई देते ।।9 जनवरी को श्री गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर शामिल होकर उधर का आशीर्वाद प्राप्त करने आग्रह किया ।

स्वास्थ शिविर के अवसर ओर नगरमेयर नगर ऋषिकेश अनीता ममगाईं , महंत हर्षवर्धन शर्मा, विनोद शर्मा एसएस बेदी, बूटा सिंह ,इंद्र कुमार गोदवानी, मंगा सिंह, उषा रावत, विमला रावत ,वचन पोखरियाल ,महंत बलवीर सिंह ,दर्शन सिंह ,सेवा सिंह, गुरबचन सिंह ,बीएस पुंडीर, गुरनाम सिंह अमर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने झबरेड़ा में ₹363 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Spread the love झबरेड़ा । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा में आयोजित कृषि विकास मेले “रबी महोत्सव” में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने ₹363 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने किसानों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279