गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब नेहरू कॉलोनी ने मनाया शुकराना समागम

Spread the love

देहरादून। गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब नेहरू कालोनी के तत्वावधान में गुरुद्वारा साहिब के शेड एवं दरबार हाल की कर सेवा सम्पूर्ण होने पर गुरु महाराज का शुकराना करने हेतू कथा -कीर्तन कर शुकराना समागम समागम आयोजित किया गया।
प्रात: श्री सुखमनी साहिब के पाठ के पश्चात हज़ूरी रागी भाई अमरप्रीत सिंह जी ने शब्द ” श्री हरकिशन धियाआइये जिस डिठे सब दुःख जाये “एवं भाई भूपेंद्र सिंह जी, हजूरी रागी दरबार श्री अमृतसर वालों ने शब्द ” सा धरती भई हरियावली, ज़िथे मेरा सतगुर बैठा जाये “का गायन कर संगत को निहाल किया ।

इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, पार्षद विनोद नेगी आदि को कोविड -19 काल में की गई समाजिक सेवाओं के लिये सरोपे देकर सम्मानित किया ।महासचिव रणजीत सिंह ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि विधायक शर्मा ने गुरद्वारा साहिब की बिल्डिंग को भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान किया है आशा है आगे भी अपना सहयोग इसी प्रकार देते रहेंगे एवं संगत का भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया । विधायक शर्मा ने भरोसा दिलाया कि गुरु महाराज के हुक़्मानुसार सेवा करते रहेंगे ।

इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव गुलज़ार सिंह,गुरद्वारा प्रधान अरविन्द सिंह रतरा, महासचिव स. रणजीत सिंह, बलदीप सिंह, गुरचरण सिंह, कर्नल मनजीत सिंह, कर्नल प्रहलाद सेठी, बीबी जतिन्दर कौर , चरणजीत सिंह चन्नी, देविंदर सिंह भसीन, सेवा सिंह मठारु,जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निजी बैंक पहाड़ों में शाखा खोलकर लगा रहे हैं स्थानीय को चपत

Spread the love रिपोर्ट – कृष्णाघनसाली – खबर मुख्य बाजार घनसाली से है जहां पर कई दफे शहरों से गांव की तरफ रुख करने वाले निजी बैंकों की लूट खसोट का प्रकरण आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।स्थानीय व्यापारी अपनी मेहनत से कमाई रकम इन बैंको […]