रुद्रप्रयाग ।जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बीरों देवल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उन्होंने कोविड काल के समय कंटेंमेंट जोन घोषित हुए वीरों देवल में ग्रामीणों द्वारा रोपित किए गए वृक्षों की सुरक्षा हेतु अपील करते हुए कहा कि भविष्य में इनसे वे आजीविका अर्जित कर सकेंगे।
जनपद स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में कोविड संक्रमण से ठीक हुए ग्रामीणों द्वारा कंटेंमेंट जोन की ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय अधिकारियों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोडल नामित किया गया था। जिसके क्रम में ग्राम पंचायत सांदर में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह दौला कन्यास में समाज कल्याण अधिकारी श्री हर्षवर्द्धन भट्ट, नगरासू में अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री योगेश्वर प्रसाद जोशी, कोठगी में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रणवीर सिंह असवाल तथा वीरों देवल में मुख्य कृषि अधिकारी श्री एस.एस. वर्मा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
वहीं वीरों देवल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहंुचे जिलाधिकारी महोदय ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने आम का वृक्ष रोपित किया। साथ ही ग्रामीणों से विभागीय स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पर जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।