विनीत कंसवाल ,उत्तरकाशी
उत्तरकाशी । बड़कोट तहसील के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही 478.54 लाख की लागत से बन रही चक्रगाव-उपराड़ी साडा मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया गुणवत्ता के कार्य व डामरीकरण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। बाला जी निर्माण कम्पनी द्वारा कही जगह पर बिना दीवार की सड़क बना दी गयी हैं घटिया गुणवत्ता से हो रहे कार्य की एक दो दिन की बारिश ने जमकर विभाग व ठेकेदार की पोलखोल कर रख दी सड़क जगह जगह से धंस चुकी हैं और जिसमे बड़ी बड़ी दरारे पड़ गयी आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं । इतना ही नही ठेकेदार द्वारा बाँझ के कई पेड़ो को भी गिराये गए हैं जो विल्कुल नियम के विरुद्ध हैं यह तीन गाँव के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस मोटर मार्ग पर निम्न गुणवत्ता के कार्य व डामरीकरण से तीनो जगह के ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है।कुछ दिन पहले किया गया डामरीकरण जगह-जगह पर सड़क पर बड़ी बड़ी दरारे पड़ गयी हैं। जिससे दुर्घटना की भारी सम्भावना बनी है। उधर ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव के समीप सुरक्षा दीवार न बनने के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट को पत्र लिखकर कार्य की शीघ्र जांच करने की मांग की है । लेकिन अब ये देखना होगा कि जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन इतनी घोर लापरवाही पर ठेकेदार व विभाग पे नकेल कस पाएंगे या नही ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…