देहरादून। राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा , पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत एवं नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने संयुक्त रूप से संबोधित किया
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चंपावत में लोकतंत्र की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव को धनबल, सत्ताबल और छलबल से जीता है।
चुनाव में शासन-प्रशासन व संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चंपावत में हुए चुनावी प्रकिया की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच की मांग की ।उन्होंने आरोप लगाया है दोपहर का चुनाव में जिस तरह से वोट प्रतिशत बड़ा चौकन्ने वाला है ।उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर कोई मतदाता ही नहीं था। वहां पर क्या भूत और पिशाच ने आकर वोट डाले हैं ।उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर बिजली के बंद होने के साथ पर बढ़ती सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे।उन्होंने उन सभी की जांच करने की मांग की ।