पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शनिवार को वीसी के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चारधामों एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा पडावों पर ठोस कार्ययोजना के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि चारधामों में सफाई व्यवस्था के लिए धनराशि और मैनपावर बढाने की जरूरत हो, तो इसको बढाया जाए। कूडा एकत्रित करने के लिए स्थान निर्धारित करें। तीर्थयात्रियों से निर्धारित स्थलों पर ही कूडा डालने की अपील की जाए। एकत्रित कूडे का सोर्स पर ही सेग्रिगेशन करते हुए उचित निस्तारण की व्यवस्था बनाए। कूडे को जल्दी गलाने और खराब गंध को निष्क्रिय करने के लिए वायोडिग्रेडेबल का इस्तेमाल करें।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि चारधामों के प्रवेश स्थलों पर ऑडियो, वीडियों संदेश के माध्यम से तीर्थयात्रियों से अपील की जाए कि ये आपका अपना पवित्र धाम हैं, इसको गंदा न करें। कूडे को इधर-उधर न फेंककर डस्टबीन का उपयोग करें। अपने अराध्य के प्रति ये आपकी बडी सेवा होगी। चारधामों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं को लेकर गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने पर्यटन मंत्री को बद्रीनाथ धाम तथा हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। बताया कि नगर पालिका, ईको विकास समिति एवं जिला पंचायत के माध्यम से यात्रा पडाओं पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
वीसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, नगर पालिका व जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…