रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में आज कांग्रेस की मजबूती की ओर बढ़ते हुए कांग्रेस ने गढ़वाल के पुरानी नेता डॉ हरक सिंह रावत कांग्रेस में वापसी होने पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वही राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मजबूत सेनापति की वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने जारी बयान में कहा कि चुनाव में जीतने और जितवाने मैं माहिर गढ़वाल क्षेत्र के एक बड़े नेता डॉ हरक सिंह रावत की कांग्रेसमें एंट्री से अब भाजपा का खेल बिगड़ना तय है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिस प्रकार डॉ रावत की राजनीतिक भविष्य को समाप्त करने का षड्यंत्र कुछ दिनों में किया गया उसकी कीमत भाजपा सहित उन तमाम नेताओं को आने वाले समय में चुकानी होगी साथ ही डॉ रावत के कांग्रेसमें घर वापसी से आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।
श्री नेगी ने कहा कि अगर चुनाव में उत्तराखंड में चुनावी रैलियों के लिए अगर चुनाव आयोग मंजूरी देगा तो ऐसे में डॉ रावत भाजपा के खिलाफ आग उगल सकते हैंजिससे जनता को भाजपा के खिलाफ लामबंद करने में और आसानी होगी । उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग डॉ रावत के कांग्रेसमें आने का जरूर विरोध कर रहे थे लेकिन बड़े स्तर पर सभी लोग डॉ रावत को कांग्रेसमें लाने के लिए उत्सुक थे क्योंकि सबको पता था कि डॉ रावत भाजपा से गढ़वाल में काफी सीटों के नतीजों को कांग्रेस के पक्ष में पल्टाने का दमखम रखते हैं इसीलिए भाजपा ने उनके पार्टी छोड़ने से पहले ही उन पर कार्यवाही का षड्यंत्र किया लेकिन कांग्रेश हाईकमान ने डॉ रावत को पार्टी में सम्मिलित करा कर भाजपा के मानसून पर पानी फेर दिया है ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…