जंगलों में बढ़ रही आग से निजात पाने की कवायत शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जंगलों में बढ़ रही आग से निजात पाने के उदद्ेश्य से केन्द्र सरकार के सहयोग से वायु सेना के MI-17 Helicopter के माध्यम से जंगलों में आग को बुझाने की कवायत प्रारम्भ की है, जिसके प्रारम्भिक चरण में गढ़वाल में आज टिहरी जनपद अन्तर्गत नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में अदवाणी क0सं0-04 एवं तमियार (फकोट ब्लॉक, टिहरी) में वनाग्नि को बुझाने का कार्य किया गया।

ऑपरेशन के दौरान सुबह 08ः30 बजे हेलीकॉप्टर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा तद्पश्चात श्री एस0के0पटनायक, मुख्य वन संरक्षक (गढ़वाल) द्वारा समन्वय स्थापित किया गया। प्रारम्भिक तैयारियों के पूर्ण होने के उपरान्त प्रातः 10ः00 बजे एयर ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया, जिसमें हेलीकॉप्टर क्रू के साथ श्री धर्म सिंह मीणा, प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग द्वारा वनाग्नि प्रभावित वन क्षेत्रों के सम्बन्ध आवश्यक सूचना देते हुए, प्रारम्भिंक रैकी कार्य प्रभावित क्षेत्रोें के उपर दो बार किया गया। तद्पश्चात कोटी कलोनी, टिहरी झील से 5,000 लीटर की बकेट में पानी भरकर वनाग्नि से प्रभावित जंगलों में पानी का 04 सोटियों के माध्यम से दो बार 10,000 लीटर पानी का छिड़काव कर वनाग्नि को नियंत्रित किया गया। एयर ऑपरेशन दोपहर 12ः40 बजे तक जारी रहा तथा बाद में प्रतिकूल मौसम के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। कल दोबारा प्रातः काल में ही पुनः ऑपरेशन किया जायेगा।
इस सम्पूर्ण ऑपरेशन को मल मुख्यमंत्री, श्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में तथा वन मंत्री के मार्गदर्शन में एवं प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड के समन्वयन में उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न महकमों यथा-वन विभाग, सिविल एविएशेन विभाग, जिला प्रशासन, वायु सेना एवं स्थानीय स्टाफों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। एयर ऑपरेशन हेतु सवेंदन क्षेत्रों का चयन कोर्डिनेट तथा हेलीकॉप्टर क्रू के साथ समन्वय प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग द्वारा किया गया तथा ग्राउण्ड लेवल पर समन्वय प्रभागीय वनाधिकारी, टिहरी वन प्रभाग द्वारा, लोजिस्टक स्पोर्ट उप जिलाधिकारी, टिहरी द्वारा तथा ग्राउण्ड र्स्पोट अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, नई टिहरी प्रदान की गयी। यह सम्पूर्ण ऑपरेशन सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति और नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती

Spread the loveसहसपुर ।विकासखंड विकास नगर क्षेत्र में ग्राम डांडीपुर तीपरपुर में कश्यप समाज के लोगों ने महा ऋषि कश्यप की जयंती को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति युवा […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279