तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वयन, प्राधिकृत निगरानी समिति एवं छापामार दल की समीक्षा बैठक

Spread the love

उत्तरकाशी।तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वयन समिति, प्राधिकृत निगरानी समिति एवं छापामार दल की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित की गई । 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कहा कि   31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रातः आठ बजे समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं सहित एवं दस बजे जनपद के समस्त विभागों में कार्यरत् अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तम्बाकू निषेध हेतु अनिवार्य रूप से शपथ ली जायेगी। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों, धार्मिक स्थलों तथा स्कूल-काॅलेजों की परिधि में तम्बाकू उत्पादों क्रय-विक्रय एवं उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 के0एस0 चौहान द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में जनपद के दो गांव ग्राम बसूंगा एवं खरवाँ (चाँदपुर) तम्बाकू मुक्त की कार्यवाही की गयी तथा द्वितीय चरण में जनपद के 46 गांवों को तम्बाकू मुक्त किये जाने हेतु वृहद रूप से अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के जिला सलाहकार, ज्ञानेन्द्र पंवार द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जनपद में कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी के साथ-साथ कोटपा अधिनियम-2003 की धाराओं की विस्तार से जानकारी साझा की गयी। डा0 के0एस0 चौहान द्वारा आगामी 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर समस्त सदस्यों को जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिये गये स्लोग्न *‘‘ आओ गांव चले, उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें’’*, तम्बाकू मुक्त चारधाम यात्रा एवं तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की गई। 

बैठक में अपर जिला अधिकारी तीर्थपाल सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ जनपद के समस्त विभागों में कार्यरत् तम्बाकू का सेवन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विवरण एवं आँकड़े एकत्र कर प्रस्तुत करें l 

बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी एस0के0 भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी, डाॅ0 अमित ममगांई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन0एच0एम0 हरदेव राणा, आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, बाला जी सेवा संस्थान, देहरादून के प्रतिनिधि अजीत छज्जर, गजेन्द्र मणी एवं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ट से परामर्शदाता श्रीमती मीनाक्षी बुटोला, सोशल वर्कर सोनिया बिष्ट आदि उपस्थित थे  l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश के चिकित्सालयों में दवाई व डाक्टरों की कोई कमी नहीं है व एएलएम की भर्ती भी सरकार वर्षवार करने जा रही है:डॉ धन सिंह रावत

Spread the love नैनीताल। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सरिता आर्य एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने बीडी चिकित्सालय में संयुक्त रूप से सात प्राईवेट वाडों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का भी मौका मुआयना कर मरीजों से भी मुलाकात की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279