#प्रदेश में हजारों की तादाद में अंत्योदय/ बीपीएल कार्ड कराए गए थे सरेंडर। #हजारों टन खाद्यान्न हुआ है सरेंडर।
देहरादून- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने खाद्य सचिव श्री सचिन कुर्वे से मुलाकात कर सरेंडर कराए गए लगभग 60 -70 हजार अंत्योदय/ बीपीएल के राशन कार्ड प्रदेश के गरीब- जरूरतमंद परिवारों को शीघ्र निर्गत कराने एवं अपात्र धनाढ्य लोगों द्वारा कार्ड सरेंडर कराने के फलस्वरूप बचे हुए यानी सरेंडर खाद्यान्न गरीब परिवारों में वितरित कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा।श्री कुर्वे ने अपर आयुक्त श्री पांगति को अपने कार्यालय में बुलावा भेज कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।नेगी ने कहा कि कुछ माह पूर्व अपात्र व्यक्तियों द्वारा अंत्योदय/ बीपीएल के लगभग 60-70 हजार राशन कार्ड सरेंडर कराए गए थे, लेकिन अब तक सरेंडर राशन कार्ड गरीब जरूरतमंद परिवारों को शत -प्रतिशत निर्गत नहीं हो पाए थे, जिस कारण हजारों टन सरेंडर खाद्यान्न गोदामों की शोभा बढ़ा रहा है ।नेगी ने कहा कि ये सरेंडर खाद्यान्न जरूरतमंदों को निर्गत हो जाने से इस बरसात के सीजन में दिहाड़ी- मजदूरी करने वाले गरीबों को काफी राहत मिलेगी ।
मोर्चा ने इस संबंध में श्री कुर्वे से प्रक्रिया में तेजी लाने एवं पात्र व्यक्तियों से राशन कार्ड बनवाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी आग्रह किया।