जिलाधिकारी,विधायक,एसपी ने कारगिल शहीद राइफलमैन दिनेश कुमांई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की

Spread the love

उत्तरकाशी ।  जिला प्रेक्षागृह में कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित,यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत,एसपी श्री मणिकांत मिश्रा,कमांडर श्री हेमंत कुमार ने कारगिल शहीद राइफलमैन दिनेश कुमांई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की।12वीं बटालियन आईटीबीपी मातली के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
       

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कारगिल युद् में शहीद वीर सैनिकों का याद करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यह दिवस हमारी युवा पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। यही युद्ध था जिसे हम सबने देखा। इस युद्ध में हमारे जनपद के वीर सपूत राइफलमैंन दिनेश कुमांई शहीद हुए। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं में सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र की सेवा कर रहें है।  सरकार की प्राथमिकता व हमारी जिम्मेदारी है कि हम ससमय उनके परिवार की समस्याओं का निस्तारण करें, ताकि उन पर कोई मुसीबत ना आये।       यमुनोत्री विधायक श्री रावत ने कारगिल युद्ध में प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों का स्मरण किया व भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा कि पोखरी राजकीय इंटर कालेज का नाम शहीद राइफलमैन दिनेश कुमांई के नाम से किया गया है। भवन निर्माण के लिए वन भूमि का हस्तांतरण हो चुका है। शीघ्र ही भव्य इंटर कालेज भवन का निर्माण होगा जो हम सबके लिए गर्व की बात होगी। इस अवसर पर विधायक द्वारा पूर्व सैनिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
     

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, मेजर आरएस जमनाल,हरीश सेमवाल,नागेंद्र थपलियाल, सूरत सिंह गुसाईं, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महाबीर सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी स्वाति सहित तमाम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने कारगिल विजय दिवस पर श्रद्वासुमन अर्पित किए

Spread the love चमोली। शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ पर अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने भारतीय सेना के अदम्य सहास और शौर्य को […]