जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने राजस्व, परिवहन, आबकारी, पुलिस मासिक स्टाफ बैठक

Spread the love

पिथौरागढ़।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने गुरुवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक ली।बैठक में राजस्व, परिवहन, आबकारी, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एसडीएम कोर्ट स्तर पर एक वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।धारचूला क्षेत्रान्तर्गत पीपी एक्ट के अंतर्गत लंबित वादों की अधिक संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को अवैध अतिक्रमण संबंधी पीपी एक्ट से संबंधित वादों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि विगत 10 वर्षों के रिकॉर्ड को खंगाल कर यह देखा जाए कि जनपद के किन क्षेत्रों में अफीम की खेती होती पाई गई है। उन क्षेत्रों में पुनः छापेमारी की जाय तथा अफीम की खेती पाए जाने पर नष्ट कर दी जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे अवैध खनन को लेकर नाराजगी प्रकट की तथा उप जिलाधिकारियों को चेतावनी दी कि अवैध खनन को लेकर लापरवाही न बरतें तथा अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु लगातार छापेमारी करें।

परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना न्यूनीकरण मिशन के अंतर्गत जनपद में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाय! उन्होंने 85 पुलिस एक्ट में हुए चालानों की सूचना तथा तथा वाहन लाइसेंस निरस्तीकरण की सूचना नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश पुलिस विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये! जिलाधिकारी ने 15-16 वर्ष पुराने टैक्सी आदि वाहन जनपद में संचालित होने पर भी कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा ऐसे पुराने संचालित वाहनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये।जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले मात्र एक चालक के ही चालान की कार्रवाई दर्शाई गई है पर कड़ी नाराजगी प्रकट की । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रायः यह देखने में आ रहा है कि भारी संख्या में लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाए जा रहे हैं किंतु परिवहन विभाग द्वारा इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है! उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को नशे की हालत में वाहन चलाने वाले तथा फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नशे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जहां शादी आदि समारोह आयोजित हो रहे हैं उन क्षेत्रों को दुर्घटना संभावित क्षेत्र घोषित करते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी या पटवारी द्वारा छापेमारी कर एल्कोमीटर से लोगों के नशे की हालत में होने सम्बन्धी जांच की जाए तथा सम्बन्धितों को वाहन चलाने से मना किया जाए।उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि बार चलाने वाले दुकानदारों को प्रेरित किया जाए कि यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक नशे की हालत में है तथा वाहन चलाने जा रहा है तो वे उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय व जिला परिवहन कार्यालय से शासन को प्रेषित की जाने वाली दुर्घटना रिपोर्ट में दुर्घटनाओं की संख्या में अंतर पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि परिवहन आयुक्त को पत्र प्रेषित कर एआरटीओ की लापरवाही से अवगत कराया जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट भगवत प्रसाद पांडे आदि उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार पर रोक, 21 जनवरी शाम 5 बजे से लागू

देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…

1 min ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में डीएम ने दी अल्ट्रासाउंड मशीन, हफ्ते में दो बार बैठेंगे रेडियोलॉजिस्ट

देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…

23 mins ago

हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से डॉ. मदन लाल ब्रह्म भट्ट का त्यागपत्र स्वीकार, डॉ. ओंकार सिंह को अंतरिम कुलपति नियुक्ति

देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…

20 hours ago

23 जनवरी 2025 को मतदान हेतु नगर निकाय क्षेत्र के शिक्षक / कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…

20 hours ago

पौड़ी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनी धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…

21 hours ago

क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा ने धनोल्टी पुलिस चौकी का किया औचक निरीक्षण

टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…

21 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279