रुद्रप्रयाग । जिला चिकित्सालय में लैब विस्तारीकरण व अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनुज गोयल ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लैब के विस्तारीकरण आधुनिकता के आधार पर करने, पांच सौ एम.पी.एल. का आॅक्सीजन प्लांट व पुरानी पेयजल की टंकियों को हटाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
सोमवार को चिकित्सकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने एक सप्ताह अंतर्गत लैब को आधुनिकता के साथ ही उसका विस्तारीकरण करने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में पांच सौ एम.पी.एल. के आॅक्सीजन प्लांट को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के बेसमेंट में खाली स्थान पर आॅक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर लगी पानी की टंकियों का पुनर्निर्माण करने के निर्देश देते हुए लो.नि.वि. व ग्रामीण निर्माण विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर दो दिनों में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, डाॅ. नीतू तोमर, डाॅ. श्रुति शर्मा, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग श्रीपति डोभाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादून । पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड स्थित सभागार में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के…
बागेश्वर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के…
रुद्रप्रयाग। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अन्य राज्यों और देशों…
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के झांकी कलाकारों ने अपने…