जिलाधिकारी मनुज गोयल ने चारधाम यात्रा को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

Spread the love

रुद्रप्रयाग । संभावित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद मुख्यालय के सभागार कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।
           उन्होंने समय से यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा। ताकि यात्रा का बेहतर संचालन हो सके।
         

श्री केदार धाम यात्रा मार्ग पर मोटर मार्गों सहित पेयजल, शौचालय, खाद्यान्न, परिवहन, स्वास्थ्य आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा पंजीकरण व्यवस्था को लेकर मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। इससे पूर्व उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को धाम में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण, बीमा व उनसे संबंधित वांछित सूचनाओं को पोर्टल पर अपडेट करने को कहा। जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि यात्रा मार्ग पर कुल 45 स्टेंड पोस्ट में 12 स्टेंड पोस्ट तैयार कर लिए गए हैं जबकि शेष 33 को भी जल्द तैयार कर दिया जाएगा। इसके लिए दस सदस्यीय दल की दो टीमें कार्य कर रही हैं। इनके अतिरिक्त वर्तमान में तीन फीटर कार्यरत हैं।
         इनके नंबर आपदा कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान इनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कहीं पर भी पाइप लाइन लीकेज न हों व यात्रा मार्ग बाधित न हो। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को एक टीम गठित करने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ ही बायो रजिस्ट्रर्ड, अस्थायी व जिला पंचायत द्वारा तैयार किए गए शौचालयों को एसओपी के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए।    
           

साथ ही स्वजल के तहत पूर्व में प्रस्तावित शौचालयों की समीक्षा के भी आदेश दिए। पूर्ति अधिकारी को यात्रा मार्ग सहित धाम में खाद्यान्न व रसोई गैस की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने, परिवहन अधिकारी को मांग के अनुसार वाहनों की उपलब्धता, पर्यटन व नगर पालिका को साफ-सफाई तथा निरीक्षण भवन, यात्रा मार्गों पर होर्डिंग व एलईडी लगवाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। वैकल्पिक मोटर मार्ग के दृष्टिगत खांकरा-छांतीखाल  व टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा को लेकर लो.नि.वि. को जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने केदार धाम में स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती के निर्देश देने के साथ ही मेडिकल केंद्रों की स्थिति के निरीक्षण और यहाँ पर पर्याप्त मात्रा में दवा व अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को अन्य नगर पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए शौचालयों व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
     

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बृजेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जीतेंद्र नेगी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश नितवाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इंद्रजीत बोस, पूर्ति अधिकारी बचन सिंह रावत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत, पर्यटन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने स्वर्गीय श्री राममूर्ति वीर कपूर जी की छठवीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Spread the love देहरादून।उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड  के सदस्यों ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड के संस्थापक अध्यक्ष और अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा संगठन की नींव के पत्थर स्वर्गीय श्री राममूर्ति वीर कपूर जी की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279