रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि अटल आयुष्मान कार्ड धारकों को प्राथमिकता से सभी चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएं इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में नेटवर्क की व्यवस्था न होने पर खंड विकास अधिकारी को स्वान के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह के भीतर नेटवर्क की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में बैठने के ब्रेंच एवं टेबलों पर पेंट कराने के निर्देश दिए तथा चिकित्सालय में फायर सेफ्टी गैस सिलेंडर के रख-रखाव के लिए सभी सीएससी सेंटरों को पत्र प्रेषित करते हुए संबंधित कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनरल वार्ड, नेत्र परीक्षण, प्रयोगशाला, कोविड प्री-काॅशन कक्ष, औषधि भंडार, एनआरएचएम, होम्योपैथिक चिकित्सालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों को तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसी आकस्मिक सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास कार्यालय अगस्त्यमुनि का निरीक्षण कर सभी पटलों का जायजा लिया। उन्होंने सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है वह अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता के साथ करें तथा आम जनमानस द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों एवं समस्याओं का यथासमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की तथा फील्ड कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में क्षेत्र भ्रमण कर संचालित योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार से ढिलाई एवं लापरवाही न बरती जाए। किसी भी अधिकारी एवं कार्मिक की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला, अधीक्षक डाॅ. हेमा असवाल, डाॅ. गीता गोरखा, डाॅ. सौरभ त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…
देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…