उत्तरकाशी । जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने राजस्व विभाग की समीक्षा की। मुख्य व अन्य देयकों एवं विद्युत वसूली में तेजी लाने व लंबित राजस्व वादों को तेजी के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अन्य देयकों एवं बड़े बकायदारों से वसूली हेतु अमीनो की जिम्मेदारी तय कर नियमित मॉनिटरिंग कर तेजी लाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस के संचालन को लेकर कलेक्ट्रेट के अलावा सभी तहसीलों को भी जोड़ने के निर्देश दिए।
परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थानों पर क्रेश बैरियर,पैराफिट आदि सुरक्षात्मक कार्य करने के साथ ही जनसामान्य को जागरूक किया जाय। प्रत्येक माह में हर तहसील में जागरुकता अभियान,कार्यशाला, गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। जिसमें टैक्सी, मैक्सी एवं बस के वाहन चालक, नए लाइसेंस धारक लाभार्थियों को शामिल किया जाय। जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस हेतु जिलाधिकारी ने सम्बंधित एसडीएम, पुलिस और एआरटीओ को संयुक्त रूप से संघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिकांश शिकायतें शराब की ओवर रेट को लेकर आती है इसलिए सभी दुकानों के बाहर रेटलिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करवाया जाए। साथी ही कच्ची शराब व अवैध शराब की तस्करी को लेकर भी समय-समय पर पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चलाया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,शालिनी नेगी,मीनाक्षी पटवाल, एआरटीओ मुकेश सैनी,तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, चमन सिंह सहित अनुभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।