चमोली।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माणदायी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, पर्यटन, उद्यान, युवा कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला पंचायत, ग्रामीण निर्माण आदि विभागों से सम्बन्धित सीएम घोषणाओं की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन विकास योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उसकी सूची तत्काल उपलब्ध करें और जिन योजनाओं के आंगणन अभी तक नही बनाए गए है उनका शीघ्र आंगणन बनाते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि सड़कों के वन विभाग से सम्बन्धित वन भूमि हस्तान्तरण के जो मामले है उसकी भी सूचना अद्यतन रखें साथ ही जो मामले निस्तारित किए जाने है उनमें तेजी लाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जो भी भवन या अन्य निर्माण कार्य हस्तान्तरित किये जाने है उसे समय से हस्तान्तरित करा दें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और साथ ही निर्धारित समय में निर्माण कार्यो को पूरा करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।