चमोली । जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग सुधारीकरण, रैन सेल्टर, घोडा पढाव निर्माण कार्याे सहित यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। हेमकुंड पहुंच कर जिलाधिकारी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और लोकपाल के दर्शन भी किए।
हेमकुंड में हैलीपैड निर्माण कार्याे का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्माण कार्याे में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि जरूरत के हिसाब से मजदूरों की संख्या बढायी जाए। हेमकुंड में यात्रियों की सुविधा के लिए लोनिवि द्वारा करीब 220 लाख की लागत से हैलीपेड बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग सुधारीकरण एवं डेंजर मोडों पर चौडीकरण कार्याे का निरीक्षण भी किया। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभीयंता ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 84 स्थानो पर 396 लाख की लागत से डेंजर मोडों का सुधारीकरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने घांघरिया से करीब आधे किलोमीटर आगे लक्ष्मण नदी पर प्रस्तावित एवं स्वीकृत पुलिया का 20 जुलाई से पहले निर्माण शुरू कराने के निर्देश लोनिवि को दिए। वही यात्रा मार्ग पर जल संस्थान के दो स्थानों पर स्टैण्ड पोस्ट पर पेयजल की सप्लाई न मिलने पर जल संस्थान को तत्काल पेयजल सुचारू करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर रैन सेल्टर निर्माण, स्ट्रीट लाईट, विद्युत सहित तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार रवि शाह, वन दरोगा मनोज उनियाल, राजस्व निरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।