चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए बजट के अभाव में लंबित योजनाओं की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सैक्टर के अन्तर्गत विभागों की ऐसी योजनाएं/परियोजनाएं जो धनराशि के अभाव के कारण लंबित है और उन योजनाओं को पूरा करने के लिए कही और से धनराशि नही मिल पा रही है तो उसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध करें। कहा कि ऐसी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए मिसिंग लिंक फडिंग (डपेेपदह स्पदा थ्नदकपदह) से धनराशि उपलब्ध की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि फंड के अभाव में लंबित ऐसी योजनाओं के प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करें। ताकि ऐसी योजनाओं को स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर गठित उच्च स्तरीय समिति को भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मिसिंग लिंक फडिंग धनराशि न मिलने के कारण अधूरी एवं लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए एक अच्छा अवसर है। इसलिए सभी विभाग अपने स्तर पर गहनता से ऐसी लंबित योजनाओं का ठीक से आंकलन करें। फिल्ड स्टॉफ से भी इस संबध में जानकारी ले और जनता के हित में जो योजनाएं धनराशि के अभाव के कारण अधूरी या लंबित पडी है, उसका प्रस्ताव तत्तकाल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि ऐसी योजनाओं को धनराशि उपलब्ध कराते हुए पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एसीएमओ डा.उमा रावत सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।