चमोली।जिले के होनाहार ताइक्वाडों खिलाडी लगातार अपना जलवा विखेर रहे है। इन उभरते खिलाडियों ने देहरादून में आयोजित स्टेट ताइक्वाडों चैम्पियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।
ताइक्वाडोें कोच शुभ शाह ने बताया कि 25 व 26 जनू को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वाडों चैम्पियनशिप में जिले के ताइक्वाडों खिलाडी हुजैफा नाज और एहतेशाम ने सिल्वर मैडल हासिल किया। जबकि ताइक्वाडों खिलाडी माहे तलत, कपिल बिष्ट, रोहित बिष्ट, अंशुल और आशीष ने ब्रांज मैडल हासिल किए। जनपद ताइक्वाडों एसोसिएशन द्वारा जनपद वापसी पर सभी विजेता खिलाडियों का स्वागत करते हुए उज्जव भविष्य की शुभकामनांए दी गई। ताइक्वाडों कोच ने बताया कि खेलों के लिए बच्चों की बीच माहौल तैयार हो रहा है। जिले के खिलाडी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश एवं राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना रहे है।