देहरादून । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जगद्गुरू आश्रम कनखल में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया।
आश्रम पहुँचने पर मुख्यमंत्री का शाल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी पूज्य सन्तों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए पूरी संतों का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है ।उनका के बिना हरि कृपा में नहीं नहीं संत सत्संग का जिक्र करते हुए कहा कि सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है ।जिस तरह का सत्संग होगा उसी प्रकार विचार होगा ।प्रधानमंत्री श्री मोदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृति की बात हो या अन्य ,हर क्षेत्र में पताका फहराने का काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहा है ।
समारोह को जगदगुरु शंकराचार्य ,राजराजेश्वश्रम ,जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज, स्वामी श्री हरि चेतन आनंद ,स्वामी चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण,युगपुरुष परमानंद जी महाराज, महंत प्रेमगिरि जी महाराज, पूज्य हरिगिरि जी महाराज ,महंत विज्ञानानंद जी महाराज, श्री पदम जी ,सतपाल ब्रह्मचारी जी महाराज, देवानंद सरस्वती महाराज ,श्री तन्मय वशिष्ठ ,महामंत्री श्री गंगा सभा राजेश्वर शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
मंच का संचालन अखाड़ा परिषद में मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज ने किया जगत गुरु आश्रम कनखल पहुंचने पर मुख्यमंत्री का शाल ओढ़ाकर ,विशाल माला पुष्पगुच्छ का प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानंद, ललित आनंद जी महाराज ,कमल दास जी महाराज, महेश पुरी जी महाराज ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री श्री विकास तिवारी ,जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम श्री पूर्ण सिंह राणा ,अवधेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…