जो भी उद्योग स्थापित हों, उनमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिये:मुख्यमंत्री

Spread the love

देहरादून ।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री, थिथोला, रूड़की के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  


     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड प्लस ग्लास फैक्ट्री के शुभारम्भ की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि चाहे कानून-व्यवस्था की स्थिति हो या अन्य, पूरे देश के अंदर उत्तराखण्ड में उद्योगों के लिये सबसे अनुकूल वातावरण है।  अगर उद्योग बढ़ेंगे तो जीडीपी बढ़ेगी, बजट बढ़ेगा तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जो भी उद्योग स्थापित हों, उनमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिये। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में सभी अपना पूर्ण सहयोग दें। यह देश का अमृत काल है। सभी को कर्मयोगी की तरह काम करना होगा तथा यह दशक उत्तराखण्ड का दशक है। उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे रहेगा तथा 25 वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।

       श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने प्रदेश की राजधानी देहरादून में उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक की, जिसमें उनकी जो भी समस्यायें थी, उनके बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया, जिसके फलस्वरूप हमने यह सुनिश्चित किया कि सरकार द्वारा उद्योगों को जो सुविधायें दी जा रही हैं, उनका भी सरलीकरण किया।
       मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि हमारा मूल मंत्र है।  हमने संकल्प लिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबके प्रयास से उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे। चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि अभी तक 30 लाख रजिस्टर्ड श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं तथा इस बार नया कीर्तिमान स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक कांवड़ मेले का प्रश्न है,चार करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़ मेले में आये, जो अपने आप में रिकार्ड है।  

          मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है तथा समृद्ध, शक्तिशाली एवं दिशा देने वाला भारत बन गया है।

      कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड में हर तरह से उद्योगों के अनुरूप वातावरण है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड को 2025 तक आदर्श राज्य बनाना चाहते हैं, जिसे देखकर पूरा देश गौरव करेगा।  

        डॉ0 निशंक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेड इन इण्डिया, कौशल इण्डिया आदि का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का माथा ऊंचा हो रहा है। अब पूरी दुनिया में मेड इन इण्डिया होगा। उन्होंने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है।

         इस अवसर पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार, पूर्व विधायक श्री कुंवर प्रणव चैम्पियन, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, पूर्व विधायक श्री यतीश्वरानन्द, भाजपा नेता श्री अनिल गोयल, फैक्ट्री के चेयरमैन श्री सुभाष त्यागी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में औद्योगिक उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

देहरादून।उत्तराखंड में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति…

10 mins ago

स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सीपीआईएम का आह्वान, चुनाव आयोग से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की मांग

देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…

27 mins ago

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का आशीर्वाद पाकर भावुक हुए वीरेंद्र पोखरियाल: सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…

32 mins ago

पीएम सूर्यघर योजना में यूपीसीएल को केंद्रीय मंत्रालय से मिला पुरस्कार

देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…

46 mins ago

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…

3 hours ago

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…

3 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279