रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीताल शहर की व्यवस्था को ठीक करने व नशेड़ियोंपर एवं महिलाओं की सुरक्षा का समेत यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा कई वर्षों बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी विभा दीक्षित को सोंपी गई है।
श्रीमती विभा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा जो भी पुलिस प्रशासन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है उसमें खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों से शहर की स्थिति के बारे मैं भी बारीकी से पूछा। उन्होंने कहा सबसे पहले नशा तस्करों पर अंकुश लगाया जायेगा, पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा।खतरनाक ढंग से वाहनों चलाने वालों को सबक सिखाया जाएगा।महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जायेगी। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो 112 पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । जो भी थानों में शिकायत लेकर आता है। उसकी शिकायत को सुना जाये साथ ही अमल कर समस्या का निपटारा करें। उन्होंने सत्यापन के लिए भी जोर दिया।
उन्होंने रात्रि गस्त में भी जोर दिया। साथ ही यातायात व्यवस्था को किस प्रकार दुरस्त किया जाये इसके बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान मल्लीताल के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह, थाना अध्यक्ष रोहिताश सागर समेत सरोवर नगरी के इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।
बाईट। विभा दीक्षित पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल।