विकासनगर।राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन खादर बस्ती स्थित झुग्गी झोपड़ी के निर्धन वर्ग के बच्चों के साथ मनाया ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग के नेतृत्व में राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पुल नंबर 1 पोस्टमार्टम हाउस के निकट स्थित खादर बस्ती में झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचे और वहां के बच्चों के साथ उन्होंने केक काटकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया ।
जानकारी होने पर झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे बहुत खुश हुए और बहुत उत्साह से उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए । झुग्गी झोपड़ी के एक छोटे बच्चे ने राहुल गांधी के जन्मदिन का केक काटा और फिर कार्यकर्ताओं ने वह केक झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के बीच वितरित कर दिया ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने इन बच्चों को फल एवं अन्य खाद्य पदार्थ भी वितरित किए ।
इस मौके पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष जीवन सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, जिला महासचिव सोनिया जी ना, महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव बबीता चौहान, विधानसभा अध्यक्ष सीमा रानी, नीलम कौर, मोहम्मद इस्लाम, अफजल बेग, संदीप सिंह नरेश नरेंद्र सहित अनेकों छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहे ।