टिहरी पावर हाउस टरबाइन हाल को किया गया सैनिटाइज, कर्मियों को बांटे गए सुरक्षा उपकरण

Spread the love

टिहरी। कोरोना से सुरक्षा को लेकर टिहरी बांध परियोजना ने पवार हॉउस टरबाइन हाल के साथ-साथ सतब बी पुरम और कार्यालयों को सैनिटाइज कराया है। साथ ही इस मौके पर 200 से अधिक गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री भी बांटी गई। अधिशासी निदेशक टीएचडीसी ने बताया कि टिहरी बांध से 1000 मेगावॉट और कोटेश्वर से 400 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने में लगे कर्मचारियों को कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं। इसके अलावा मजदूरों को मास्क सैनिटाइजर भी बांटे गए हैं। अधिशासी निदेशक बीडी बडोनी ने बताया कि सभी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन का भी पालन किया जा रहा है। टिहरी बांध परियोजना से 9 राज्यों को बिजली आपूर्ति की जाती है। ऐसे में टिहरी बांध परियोजना में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए टिहरी बांध परियोजना पूरी तरह से अलर्ट है। राष्ट्रीय विद्युत उत्पादन के साथ विद्युत आपूर्ति एवं पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके. इसे प्राथमिकता देते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं में लगे अपने कार्मियों की सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ पीपीएस का उपयोग किया जा रहा है। ताकि, कोई भी कर्मी संक्रमित ना हो. इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही टीएचडीसी के चिकित्सक भी समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। टीएचडीसी द्वारा कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न स्थानों पर जैसे अतिथि गृह, चिकित्सालय, पावर हाउस कार्यालयों, निवासरत कॉलोनियों पुलिस चैकी और भागीरथीपुरम को निरंतर रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए सेवा टीएचडीसी के सीएसआर विभाग टिहरी द्वारा टीएचडीसी की तरंगिणी ऑफिस महिला क्लब की सदस्यों द्वारा भी परियोजना योजना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रह रहे मजदूरों को खाद्य सामाग्री बांटी गई। वहीं, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जिला प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए बीके बडोनी अधिशासी निदेशक द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहत मानकों में सुधार नहीं किया गया तो भुखमरी की स्थिति पैदा होगीः किशोर

Spread the love देहरादून। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग (संगठित/असंगठित/मनरेगा) में व्याप्त असंतोष की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाये कदम नाकाफी हैं और समाज का यह सबसे महत्वपूर्ण, लेकिन वाणी विहीन कमजोर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279