देहरादून।चकराता के ग्राम पंचायत मेन्द्रथ में आयोजित कोविड टेस्टिंग कैम्प में कुल 224 लोगो के कोविड टेस्ट किये गए जिसमे से 12लोग पॉजीटिव 212 नेगेटिव आये है। पॉजिटिव आये लोगों को होम 8आइसोलेट कर दिया गया है।
रमेश डोभाल प्रधान ग्राम पंचायत- मेन्द्रथ।विकास खण्ड-चकराता ने बताया कि आज हुए रैपिड टेस्ट में
पॉजीटिव आये 12 लोगो मे 6 बच्चे हैं।सभी पॉजीटिव लोगो को होम आइसोलेट किया गया है, सभी को दवाई दे दी है।