देहरादून।थाना कालसी पुलिस द्वारा अभ्यस्त अपराधी गंभीर सिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह निवासी ग्राम व्यास नेहरी थाना कालसी देहरादून के विरुद्ध गुंडा निवारण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।अभियुक्त के विरुद्ध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के अनुसार ऐसे व्यक्तियों जो समाज मे चोरी, लड़ाई झगड़े आदि गतिविधियों में अवैध रूप से संचालित कर लोगो को डरा धमकाकर धन संचित करने में अग्रसर है, तथा आम जनमानस में इनकी खराब ख्याति हैं, जिसकी शिकायत करने से लोग कतराते हैं, ऐसे अभ्यस्त अपराधियो के इस कृत्य से आगामी निर्वाचन में कानून व शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना बनी रहती हैं।ऐसे अपराधी पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक हैं।ऐसे अपराधी जो अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए लगातार सक्रिय हैं, को चिन्हित कर पर्याप्त तथ्य संकलित किये गए हैं तथा इसके विरुद्ध अन्य अभियोग भी पंजीकृत है।
इनकी उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिनाक 22 जनवरी 2022 को इनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट संबंधित न्यायालय प्रषित कर उक्त अभियुक्त की शीघ्र अति शीघ्र जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी।