ऋषिकेश।स्वर्गीय धूम सिंह कंडारी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल टिहरी विस्थापित में सोसाइटी द्वारा दो दिव्यांगजनों आरव निवासी टिहरी विस्थापित काॅलोनी व पुनीता कुमारी निवासी बाबू ग्राम ऋषिकेश को व्हीलचेयर प्रदान की गई ।दिव्यांग जनों के परिजनों ने सोसाइटी का इस पुनित सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक मानवेंद्र कंडारी, अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, उपाध्यक्ष महावीर उपाध्याय, सचिव टेक सिंह राणा, नवीन नेगी,अनिल रावत, वीरेंद्र नेगी मधु देवी, दीपक धनेजा ,मदन रयाल आदि मौजूद थे।