देहरादून । दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता।शिमला बाईपास स्थित एसबीआई बैंक के सामने मिर्च डालकर तीन लाख की लूट करने वाले अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा, उम्र 27 वर्ष को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया । अभियुक्त जाट रेजीमेंट का है जवान।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि बरामद कर ली है। अभियुक्त आईपीएल में सट्टा लगाने का आदि है।पुलिस ने लूट की धनराशि से खेला आईपीएल सट्टा, अभियुक्त के अकाउंट को सीज किया।
थाना पटेलनगर में वादी राधा कृष्ण नैनवाल पुत्र श्री सत्य प्रकाश नैनवाल निवासी हरभज वाला, मेहूवाला, शिमला बायपास रोड, देहरादून द्वारा लिखित तहरीर आधार पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 298/22 घटना के शीघ्र अनावरण हेतुपुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु घटनास्थल व उसके आने जाने वाले मार्गो के लगभग 225 सीसीटीवी फुटेज चेक कर अभियुक्त के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुये आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी तथा सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई, पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा 07/05/2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजू खुर्द भिवानी हरियाणा को सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार, द्वारका, थाना सावला दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई, अभियुक्त के कब्जे से लूट की धनराशि के ₹45000/ – , वादी की बैंक चेक बुक, घटना में प्रयुक्त लाल टीशर्ट व अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 392/411 IPC से अवगत कराते हुए दिनांक 07/05/22 को करीब 05.30 बजे सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार द्वारका दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया गया, जिसे समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
थाना पटेल नगर से गठित टीम-
टीम A-
टीम B :-
1- SI ओमवीर चौधरी , 2- Si विनीता चौहान 3- HCP- सर्वेश कुमार 4- कां0 रविशंकर
5- कां0 कैलाश पवार 6- का0 विनोद बचकोठी
टीम C :-
1- उ0नि0 आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी बाजार 2- एस0आई0 विक्रम सिंह 3- कॉन्स्टेबल अनिल सैनी 4- कास्टेबल प्रवीण 5- कॉन्स्टेबल राहुल कुमार
टीम थाना वसंत विहार 1- श्री नरेश राठौर, थानाध्यक्ष बसंत विहार, 2- एसआई प्रवीण सैनी
3- कॉन्स्टेबल गौरव राठी , 4- कॉन्स्टेबल अनुज, टीम थाना क्लेमेनटाउन
1- श्री दीपक कठेट, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन, 2- हे0का0 राजकुमार, 3-कॉन्स्टेबल सुनील पंवार
4- कॉन्स्टेबल भूपेंद्र
टीम एसओजी
1- प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे 2- एस0आई0 हर्ष अरोड़ा , 3- कांस्टेबल आशीष शर्मा
4- कॉन्स्टेबल किरन कुमार , 5- कॉन्स्टेबल अरशद ., 6- कॉन्स्टेबल पंकज , 7- कॉन्स्टेबल दीपक डिमरी
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…