रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।सरोवर नगरी व उसके आसपास देर रात से मूसलाधार बारिश पड़ रही है।जिसके चलते एक राज्य मार्ग सात ग्रामीण मार्ग बाधित हो गये। तमाम जगहों से पहाड़ से मलुवा व पत्थरों का आने का सिलसिला जारी है।
यहाँ बता दें देर रात से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे तेज हवाओं के साथ बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई । बारिश के कारण मौसम में भी परिवर्तन आ गया है सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी है। इधर माल रोड भी सुनसान दिखाई दी।बारिश के चलते गाड़, गधरे उफ़ान पर चल रहे हैं। जबकि देर रात मूसलाधार बारिश जनपद नैनीताल में हल्द्वानी में 134.0 एम एम व सबसे कम रामनगर में 3.6 एम एम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के कारण एक राज्य मार्ग बेतालघाट ओखलड़ूंगा रामनगर मोटर मार्ग, व सात ग्रामीण मार्ग जिसमें देवली महतोली, बनाना मोटर मार्ग, अमृतपुर जमरानी मार्ग, कोनता कोकड़ हरिश्ताल मार्ग आदि बन्द हो गये। प्रशासन द्वारा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। सरोवर नगरी व उसके आसपास सुबह से ही आसमान में घने बादल मंडरा रहे हैं। चारों ओर कोहरा छाया हुआ है साथ ही बारिश का कहर बरपा जा रहा है।
देर रात बारिश से कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जनपद नैनीताल से कोई अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।