ब्रेकिंग न्यूज।
रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 10 किलोमीटर दूर गेठिया में दो युवकों का शव खाई में मिलने से हड़कंप मच गया।जिसके बाद, पुलिस ने दोनों शवों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।दोनों मृतकों की पहचान रुद्रपुर ट्राजिट कैंप निवासी राजकुमार तथा राम लखन पुत्र उन्नति प्रसाद के रूप में हुई।26 जून को हल्द्वानी थाने में परिजनों ने दोनों की गुम शुदकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं।दोनों की तलाश में पुलिस व परिजनों ने कई बार गेठिया क्षेत्र की तलाश की।तलाशी के दौरान गेठिया पायलट बाबा आश्रम के समीप बदबू आने पर खाई में तलाशी की गई।जिसके बाद,दोनों युवकों की सड़ी गली लाशें बरामद हुई।दोनों युवकों के सड़े गले रहने से चेहरा पहचान पाना भी संभव नहीं हो पा रहा था।
मौके पर मोटरसाइकिल यूके 06एयू–8391 तथा मृतकों के पहनी हुई चप्पल भी मिली।इसके बाद परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की। अनुमान लगाया जा रहा है दोनों बाइक से खाई में गिर गए जिसके बाद दोनों का पता नहीं चल पाया।जिसके बाद लगातार क्षेत्र में बारिश हुई।बारिश में मलबे के नीचे दब गए।पुलिस ने मलबे से दबे दोनों मृतकों को रेस्क्यू कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर पहुंचे परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल था। पुलिस जाँच में जुट गई है।