नंदा फाउंडेशन देहरादून द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खुडबूडा मोहल्ला देहरादून में ओएनजीसी देहरादून के सौजन्य से स्कूल के छात्रों के लिए पीने के पानी के दो आर ओ वाटर सिस्टम एवं ड्रेस वितरण की गई,यह ओएनजीसी के कांपोनेंट प्लान के तहत यह सामान प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर ओएनजीसी के श्री एन महा लिंगम महाप्रबंधक कार्मिक कंपोनेंट प्लान कमेटी के प्रभारी एवं सुरेंद्र सिंह कटारिया डीजीएम फाइनेंस एंड अकाउंट्स सदस्य कंपोनेंट प्लान कमेटी देहरादून ने स्कूल के प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव जी को आर ओ सिस्टम और छात्रों के लिए ड्रेस भेंट की।इस अवसर पर श्री महालिंगम ने बताया कि गर्मी शुरू हो गई है ऐसे में पीने के पानी की अधिक जरूरत होती है बच्चो को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु यह प्यूरीफायर प्रदान किया जा रहा है,एवम स्कूल मे निर्धन छात्रों हेतु यूनिफॉर्म वितरण किया जा रहा है,आशा है इससे बच्चो को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा।श्री कटारिया ने बताया कि यदि कोई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी,धनाभाव के कारण किसी को शिक्षा नही छोड़ने दी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव,प्रवक्ता श्री देवरानी,स्कूल के छात्र एवम स्टाफ के अलावा नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल उपस्थित थे।
एक अन्य दूसरे कार्यक्रम में नंदा फाउंडेशन द्वारा कावली रोड छबील बाग स्थित श्री अंबेडकर सामुदायिक भवन के प्रयोग हेतु सौ प्लास्टिक की कुर्सी,एक साउंड सिस्टम,एक कंप्यूटर सिस्टम,एक प्रोजेक्टर भेंट किया । यह समान ओएनजीसी द्वारा चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों के कंपोनेंट प्लान के तहत एससी एसटी समुदाय के व्यक्तियों के लिए है उसी के तहत यह सामान ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित किया गया जिसे नंदा फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक भवन के अध्यक्ष श्री अशोक नेहरा जी ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया की सामुदायिक भवन में हमारे समाज के बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन हमारे पास बैठने के लिए कुर्सियां साउंड सिस्टम आदि कुछ भी नहीं था जो कि हमें किराए पर लेना पड़ता है हमारे अनुरोध पर वृंदा फाउंडेशन ने यह सामान उपलब्ध कराया है इसके लिए नंदा फाउंडेशन धन्यवाद के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि कंप्यूटर सिस्टम से उनके समाज के बच्चो को कम्प्यूटर सीखने की व्यवस्था की जाएगी,साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सामुदायिक भवन में होने वाले कार्यक्रमों में भोजन बनाने के बर्तन एवं क्रोकरी की भी आवश्यकता है इसके लिए भी व्यवस्था कराने की कृपा करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार भी उपस्थित थे उन्होंने कहा की उनका समाज बहुत गरीब है जोकि अपने कार्यक्रमों के लिए इसी सामुदायिक भवन का प्रयोग करता है इसमें सामान न होने से बहुत परेशानी होती है, अब कुछ राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि उनके समाज की बहुत सी महिलाओं ने कोरोना मे अपने परिवार के मुखिया को गंवा दिया है , उन्होंने अपने प्रयास से उनको सिलाई की ट्रेनिंग दिला दी है,लेकिन उनके पास सिलाई मशीन नही है। यदि उनके लिए मशीन की व्यवस्था हो जाए तो वो सब अपने परिवार का यापन कर सकेंगी।उन्होंने इस सामान प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर ओएनजीसी के कंपोनेंट् प्लान के चेयरमैन जगमोहन जी सचिव श्री रणवीर तोमर जी सीनियर ऑफिसर एच आर श्री अनिल कुमार ने पूर्व चेयरमैन श्री ताराचंद ने भी संबोधित किया। सामुदायिक भवन के अध्यक्ष एवम मंत्री ने नंदा फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर समाज के अनेक सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।उत्तराखंड में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…