नशामुक्त करने के लिए नशा कारोबारियो पर सख्त नजर रखकर कार्यवाही करनी होगी:खैरवाल

Spread the love

रूद्रपुर । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पहल पर जनपद मे मिशन खुशियां के द्वितीय चरण मे नशा मुक्ति अभियान चलाने हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा नशा जनपद की बहुत बडी समस्या है, शीघ्र ही इस पर कोई कठोर कदम नही उठाये जायेंगे तो निकट भविष्य मे यह बहुत बडी समस्या होगी। जिलाधिकारी ने कहा पूर्व मे जनपद के एसएसपी डा0 सदानन्द दाते द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया था। उसे आगे ले जाना है। उन्होने कहा जनपद को नशामुक्त करने के लिए सर्वप्रथम नशा कारोबारियो पर सख्त नजर रखकर कार्यवाही करनी होगी साथ ही जो युवा वर्ग नशा कर रहा है उसके कारणो को ढूढते हुए उसकी काउन्सलिग करते हुए उसे चिकित्सा, कौशल विकास, खेल सम्बन्धी गतिविधियो से जोडने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा नशामुक्ति हेतु हम सभी को एकजुट होना होगा। उन्होने कहा स्वास्थ, सेवायोजन, समाज कल्याण, रेडक्रास, नगर निगम, उद्योग, क्रीडा विभाग के साथ स्वयं सेवी संस्थाओ को भी इसमे जोडा जा रहा है ताकि इसके अच्छे परिणाम सामने आ सके। जिलाधिकारी ने कहा रूद्रपुर के 13 वार्डाे मे एन्टी ड्रग्स कमेटियो को गठन किया जाए जिसमे सम्बन्धित अधिकारियो, स्वयंसेवी संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ-साथ उस क्षेत्र के प्रमुख पुरूष व महिलाओ को भी सदस्य बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा इन सभी 13 वार्डाे के विद्यालयो के टीचरो को भी सहभागी बनाया जाए ताकि शिक्षा का माहौल अच्छा हो सके। उन्होने कहा कमेटियो द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा सभी मेडिकल स्टोरो पर आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए साथ ही जिन स्थानो पर नशे का कारोबार हो रहा है वहां पर भी नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए। जिलाधिकारी ने कहा नशे के चंगुल से मुक्त युवाओ को स्वास्थ सुविधाएं देने के लिए रेड क्रांस की ओर से भी सहायता की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा नशामुक्ति हेतु जो योजना बनाई गई है वह अपने मकसद मे खरी उतरनी चाहिए। उन्होने कहा यह केवल पुलिस व प्रशासन की समस्या नही बल्कि पूरे समाज की समस्या है। युवाओ को नशे की लत से रोकने के लिए समाज के सभी वर्गो को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होने कहा इसके लिए विद्यालयो व मौहल्लो मे जागरूकता अभियान चलाने होगे साथ ही यह भी जानना होगा कि ड्रग्स की बुराईयो को जानने के बाद भी ड्रग्स लेने वाला व्यक्ति इसकी ओर क्यो बढ रहा है। उन्होने कहा जो मेडिकल स्टोर ड्रग्स बेच रहे है, उसकी शिकायत आने पर विडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ मेडिकल स्टोर की जांच की जायेगी। ड्रग्स उपलब्ध होने पर मेडिकल स्टोर को सीज करने के्र साथ सम्बन्धित मेडिकल स्टोर स्वामी पर भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे पहुंचे विकल्प संस्था के प्रदीप गोयल व नितिन सक्सेना ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा वे भी 20 साल तक नशे की लत से जूूझते रहे। उसके दुष्परिणामो को देखते हुए व लोगो के जागरूक करने से उन्होने इस नशे को छोडकर अब उनके द्वारा नशामुक्ति हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया वे फतेहपुर व यूपी के कई स्थानो पर नशामुक्ति कार्यक्रम चला रहे है। जनपद उधमसिंह नगर हेतु भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जो मुहिम छेडी गई है नशामुक्ति हेतु अपना पूरा योगदान देंगे। बैठक मे अनिल कुमार, उमेश, नन्द विवेक, सोनिया द्वारा भी अपने अनुभवो को सांझा किया गया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्मम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसपी देवेन्द्र पिंचा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, एमएनए जयभारत सिंह, जीएम डीआईसी चंचल बोहरा, जिम्मेदारी फाउन्डेशन की डायरेक्टर प्रिया शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारी आपदा के चलते पांच जल विद्युत परियोजनाएं बन्द रोज 120 लाख यूनिट का नुकसान

Spread the loveदेहरादून। उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने के आई आपदा से टौंस और यमुना नदी में उफान आने की वजह से राज्य की 5 जल विद्युत परियोजनाओं को बंद करना पड़ा है। इसकी वजह से प्रदेश को रोज 120 लाख यूनिट का नुकसान उठाना पड़ रहा है। […]