रिपोर्ट । ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जन भर बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
जिसमें बालक वर्ग में स्नेहल सिंह बिष्ट प्रथम, व बालिका वर्ग में मीनाक्षी फर्त्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अमन सिंह , विवेक कुमार, बालक वर्ग में तथा बालिका वर्ग में बीना बसेरा, दीपा आर्या ने स्थान प्राप्त किया।
दौड़ बैंडस्टैंड मल्लीताल से होते हुए राजभवन रोड से डाँठ तल्लीताल और लोअर माल रोड से होते हुए बैंडस्टैंड मल्लीताल में समाप्त हुई।
बालिका वर्ग और बालक वर्ग में इस दौड़ को बांटा गया है जिसमे दोनों वर्गों में प्रथम तीन आने वाले प्रतिभागियों को 5.000, 3.000 और 2.000 पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर रन फ़ॉर नशा मुक्त भारत अभियान के सदस्य हरीश तिवारी ने कहा इस दौड़ का मकशद युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है।
मैराथन दौड़ को धावक हरीश तिवारी, एवेरेट विजेता शीतल, समाज कल्याण अधिकारी दीपॉकर घिल्डियाल द्वारा झण्डी दिखाकर प्राराम्भ किया। इस अवसर पर अपर समाज कल्याण अधिकारी मौ.चॉद, हरीश नयाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…