देहरादून ।क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बावजूद घनी आबादी वाले क्षेत्र सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में पिछले 2 महीनों से नियमों को ताक पर रखकर रोड टाइल बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है ।
,क्षेत्र के लोग लगातार शुरू से ही इसका विरोध कर रहे हैं और उन्होंने अपनी शिकायत अपने जनप्रतिनिधियों पार्षद वार्ड 52 श्री विमल उनियाल एवं विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ जी से कर चुके हैं इसके बावजूद कार्य चल रहा है।
आज सुबह 6:00 बजे से टाइल्स बनाने का कार्य शुरू किया गया मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू किया और मौके पर सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द के पदाधिकारियों को फोन द्वारा सूचित किया गया, तत्काल मौके पर सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव श्री गजेंद्र भंडारी पहुंच गए, उनके साथ समिति उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल और कनिष्ठ मंत्री श्री सुबोध मैठानी भी मौके पर तुरंत मौके पर पहुंचे।काफी मात्रा में एकत्रित क्षेत्र के लोगों ने वहो रखे थे उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से टाइल्स बनाने के कार्य को रोकने की अपील की।समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि लगातार सड़क टाइल बनाने का क्षेत्र की जनता विरोध कर रही है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करके गैर कानूनी रूप से यह कार्य किया जा रहा है, जिस प्रकार से टाइल बनाने का कार्य रात दिन चल रहा है उससे कॉलोनी वासियों को विशेषकर बीमार बुजुर्गों, महिलाओं एवं पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है इसलिए यह कार्य कॉलोनी हित को देखते हुए तुरंत बंद होना चाहिए। स्थानीय वासियों के घोर आपत्ति के बाद भी निर्माण कार्य जारी है। आज सुबह क्षेत्रवासियों द्वारा जोरदार हंगामा करने के बाद सभी क्षेत्रवासी समिति के पदाधिकारियों के साथ विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ के घर पर गए लेकिन विधायक जी घर पर नहीं थे उनसे समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट ने फोन के माध्यम से क्षेत्रवासियों की बात रखी और कहा कि सरस्वती विहार देहरादून की सबसे बड़ी कॉलोनी में से एक है यह एक रिहायशी कॉलोनी है इसलिए यहां पर इस तरह के कार्य नहीं होनी चाहिए जिससे क्षेत्र की जनता को नुकसान पहुंचे. सभी क्षेत्र वासियों ने अंत में यह निर्णय किया कि अगर इसके बावजूद भी यह कार्य बंद नहीं हुआ तो कल सुबह हम जिलाधिकारी महोदय से मिलेंगे।
मौके पर उपस्थित समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल कनिष्ठ मंत्री श्री सुबोध मैठानी प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेल, श्री सुमेर चंद रमोला, श्री मूर्ति सिंह नेगी ,,श्री कुमेर चंद रमोला, डॉक्टर मनीष पांडे श्री पुष्कर सिंह गुसाईं, आशीष गुसाईं, श्री कैलाश रमोला, श्रीमती उषा पांडे , श्रीमती मंजू नैनवाल, श्री राजेंद्र सिंह नेगी, श्री विकास पटवाल, श्री अनुज भट्ट, श्री विजय नेगी, श्री सुरेश भट ,श्री वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
देहरादून, 21 जनवरी 2025: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] ने राज्य की जनता से अपील…
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…
देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…