रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल, सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी द्वारा यहाँ शेरवुड कालेज एवम् अमतुल्स पब्लिक स्कूल क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर, आम जनता से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया गया, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, एवं नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा इन क्षेत्रों का भ्रमण कर आम जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा एवं उत्तराखंड राज्य नव निर्माण के नारे को साकार करना का आह्वान क्षेत्र की जनता से किया गया।
इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, एवम् नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि, आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड राज्य नव निर्माण नारे को लेकर समूचे उत्तराखंड में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, और जन जन को उत्तराखंड राज्य नव निर्माण नारे के साथ जोड़ा जा रहा है,
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन बीस सालों में दोनों राष्ट्रीय दलो भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखण्ड में बारी बारी से शासन कर उत्तराखंड राज्य को अंदर से खोखला कर दिया है, क्योंकि जिस अवधारणा को लेकर इस राज्य का गठन किया गया था, उसकी मूल अवधारणा को इन दोनों दलों ने अपने अपने निजी स्वार्थ के कारण बिल्कुल समाप्त कर दिया है और आज उत्तराखंड की जनता इन सब कारणों से अपने को उपेक्षित महसूस कर रही हैं, इसलिए आज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी राज्य की मूल अवधारणा को साकार करने के लिए उत्तराखंड राज्य नव निर्माण का अभियान चला रही हैं, और राज्य की जनता का भारी समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है,।इस अवसर एक दर्जन से ऊपर लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
जिनमें प्रमुख रूप से सरिता चौहान, मंजु देवी, शाहीन खान, भीम सिंह, जगदीश राम, पवन कुमार, अहमद, वितान, कलावती, गुमानी राम, मौहम्मद सलाम, उर्मिला देवी, आदि शामिल थे,
आम आदमी पार्टी की इस नुक्कड़ सभा का संचालन पार्टी के नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा किया गया,
सभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विध्या देवी, महिला मोर्चा वार्ड अध्यक्ष नफीसा फातिमा, कुमारी रिकीं, नगर मंत्री नवीन चद्रं उप्रेती आदि उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…