ब्रेकिंग न्यूज।
नैनीताल।
रिपोर्ट ललित जोशी।
एंकर । सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण मूसलाधार बारिश तेज बिजली की गर्जना के साथ ऊँचाई वाले स्थानों में जहां बर्फवारी हो रही । वही बाजारों में व उसके आसपास बारिश का दौर जारी है। यहाँ स्नोभूय, हिमालय दर्शन, किलबरी आदि स्थानों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है लोगों ने आग जलाकर ठंड को दूर करने का रास्ता अपनाया है। इधर चारों और कोहरे की चादर ओढ़े हुए आसमान नजर आ रहा है। बर्फवारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।