ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल, ।सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना की दूसरी लहर आती नजर आ रही है। जिला मुख्यालय के एसडीएम विनोद कुमार सहित उनके पूरे परिवार के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। एसडीएम कुमार में कोरोना के लक्षण भी देखे गए हैं, जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम विनोद कुमार को पिछले कुछ दिनों से बुखार व सर्दी आदि की समस्या थी। इस पर दो दिन पूर्व भी वह बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में दिखाने आए थे। तब चिकित्सकों ने उन्हें दवाइयां देकर घर भेज दिया था। किंतु रविवार को स्वास्थ्य में सुधार न होने पर वे पुनः जिला चिकित्सालय दिखाने आए। इस पर उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए। इस पर पुर्नपुष्टि के लिए उनका ट्रूनेट परीक्षण भी किया गया। इस जांच में भी वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनकी पत्नी, दो बच्चों व साली सहित पांच अन्य परिजनों की भी कोरोना जांच की गई, जिसमें सभी को कोरोना संक्रमण पाए गए। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के रैपिड एंटीजन और ट्रूनेट परीक्षण कराए गए, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इस पर श्री कुमार को उनमें लक्षणों को देखते हुए एसटीएच एवं अन्य परिवार जनों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। एसडीएम विनोद कुमार ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि वह एसटीएच पहुंच रहे हैं।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…