रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में पत्रकारों को राज्यपाल की पत्रकार वार्ता से रोका गया । जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्यक्त कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की नैनीताल राजभवन में पहली बार आगमन पर आयोजित पत्रकार वार्ता एक आईपीएस अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता की भेंट चढ़ गई।
आईपीएस अधिकारी रचिता के द्वारा पत्रकारों का राज्यपाल की पत्रकार वार्ता से पहले न केवल पत्रकारों को रोका गया, वरन अभद्रता भी की गई। इससे पत्रकारों को राज्यपाल की पत्रकार वार्ता किए बिना वापस लौटना पड़ा। इससे राज्य सरकार एवं राजभवन की गरिमा को ठेस पहुंची, एवं राज्यपाल की ओर से राज्य की जनता को दिया जाने वाला संदेश राज्य की जनता तक नहीं पहुंच पाया।
हुआ यह कि राज्यपाल की पत्रकार वार्ता साढ़े तीन बजे आहूत की गई। इस पर दिन भर के समाचारों को लिखने का समय होने के बावजूद बड़ी संख्या में पत्रकार अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य छोड़कर राजभवन पहुंचे, किंतु उन्हें राजभवन के बाहरी गेट पर ही रोक दिया गया। इससे कुछ पत्रकार राजभवन के बाहरी गेट से ही वापस लौटने को मजबूर हुए। बाद में पत्रकार अधिकारियों की विशेष अनुमति के बाद राजभवन के प्रांगण तक पहुंचे। यहां साढ़े चार बजे तक पत्रकारों को ऐसे महत्वपूर्ण समय में भी एक घंटे पत्रकार वार्ता का इंतजार करना पड़ा। ठीक करीब साढ़े चार बजे जिला सहायक सूचना अधिकारी द्वारा पत्रकार वार्ता के लिए आमंत्रित किया जो आईपीएस रचिता के द्वारा पत्रकारों को राजभवन के गेट पर ही रोक दिया गया। वह कहने लगीं-‘यहीं बाइट-वाइट जो लेनी हो ले लो’। इस पर जब उनसे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी ने कहा कि राज्यपाल की पत्रकार वार्ता तो बैठकर होनी चाहिए। तो बोलीं, पत्रकार वार्ता तो यहीं होगी, आप जाइए। वह मातहतों को पत्रकार जोशी को बाहर करने को निर्देशित करने लगीं। इस पर पत्रकार आक्रोशित हो गए। इस पर उन्होंने सभी पत्रकारों से जाने को कहा। इस पर पत्रकार बिना राज्यपाल की पत्रकार वार्ता किए वापस लौट आए।
इस प्रकार एक अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता से कल्याणकारी राज्य, उसके अधिकारियों, खासकर पुलिस अधिकारियों एवं राज्यपाल तथा राजभवन की गरिमा को नुकसान पहुंचा।
इस घटना पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी व कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आईपीएस अधिकारी रचिता द्वारा की गई अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा की है।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…