श्रीनगर। आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी बैठक बिडला परिसर हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर में आयोजित हुई। जहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में तैनात किए गए कार्मिकों से समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई तथा सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करें। कहा कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन भी करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि परीक्षा केंद्रों में तैनात कर्मचारी व परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कहा कि परीक्षा को निष्पक्षता, पारदर्शिता, कर्तव्य, गंभीरतापूर्वक सम्पन्न करवाएं।
आयुक्त गढ़वाल ने 05 जून, 2022(कल) को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा डूयूटी में तैनात कार्मिकों को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा समाप्त होने पर किये जाने वाले वाले महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को बनाये रखते हुए सभी लोग निर्देशिका को भली-भांति पढ़कर उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटी से छोटी सभी व्यवस्थाएं आज ही दूरस्थ कर लें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों की उपस्थिति समय पर लें।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण करें। कहा कि परीक्षा केंद्र में पेपर पहुंचने पर उसकी पहले भली-भांति जांच करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीटिंग प्लान विभिन्न जगहों पर डिस्प्ले करें। कहा कि मुख्य गेट पर साउंड के माध्यम से परीक्षार्थियों को समय की जानकारी दे। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व 10 मिनट पहले गेट बंद करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी परीक्षा निरीक्षक तथा परीक्षार्थियों के पास मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा में तैनात किए गए अधिकारियों को कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घंटे पूर्व परीक्षा स्थल में पहुंचे। कहा कि परीक्षार्थियों द्वारा भरे गए ओएमआर सीट को अच्छी तरह जांच कर लें।
इस दौरान आयुक्त गढ़वाल व जिलाधिकारी ने यूपीएससी प्रतिनिधि, निरीक्षण अधिकारियों के साथ परीक्षा कक्षों एवं परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान पेयजल की व्यवस्था, कक्षों, शौचालयों में साफ-सफाई रखने, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था करने, बेरिकेडिंग लगाने, सिटिंग प्लान चस्पा करने आदि के भी निर्देश दिये।
बिड़ला परिसर श्रीनगर में 02 परीक्षा केंद्र, 01 चौरास व 01 गुरुराम रॉय पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिड़ला परिसर के प्रथम सेंटर में 288, दूसरे केंद्र में 277, चौरास में 205 तथा गुरुराम रॉय स्कूल में 04 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस अवसर पर यूपीएससी प्रतिनिधि निरीक्षण अधिकारी एस.के. साहू, अपर जिलाधिकारी इला गिरी, नोडल ऑफिसर प्रो. एमएम सेमवाल, परीक्षा पर्यवेक्षक प्रो. बी.सी. शर्मा, प्रो. एके नौटियाल, डॉ आर सी एस कुमार, उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।