रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मूसलाधार बारिश के चलते ही जिला मुख्यालय भवाली नैनीताल मार्ग में भयंकर पहाड़ से पत्थरों के आने से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया।
यहाँ बता दें विगत कई दिनों से सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार बारिश हो रही है।जिसके चलते भवाली नैनीताल मार्ग पर पहाड़ों से भयंकर पथर व मलुवा आ जाने से सड़क मार्ग बंद हो गया। जिसके कारण पाइंस के समीप हुए भूस्खलन से सड़क भी गायब हो गई।जिसकी सूचना में जिला अधिकारी, एसएसपी मोके पर पहुंच गए। जिला अधिकारी ने तुरंत मातहत अधिकारी को मलुवा हटाने के निर्देश जारी कर सड़क को खुलवाने के निर्देश दिये हैं।
अलबत्ता किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वही जनपद में 2 राज्य मार्ग के साथ ही 7 ग्रामीण मार्ग बंद हो गया।