रिपोर्ट ललित जोशी ।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के विकासखंड रामगढ के अंतर्गत मुक्तेश्वर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने विभिन्न विकास योजनाऑ के अन्तर्गत किए जा रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण एव परीक्षण करते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव डॉ संधू ने कहा पूरे उत्तराखंड में मुक्तेश्वर क्षेत्र पर्यटन के रूप में उभर कर आ रहा है ।मुक्तेश्वर मे पर्यटन की आपार संभावना है । पहाड सलम ना हो, पहाड़ों की वास्तविक सुंदरता बनी रहे ।इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।संबंधित अधिकारी इस ओर विशेष ध्यान दें।इस इस दौरान उन्होने चीज फैक्ट्री का अवलोकन किया।चीज फैक्ट्री के मालिक वीरेंद्र चौहान ने मुख्य सचिव को चीज की विशेषता गुणवत्ता स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध, लाभ की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
इसके अलावा दीयो दी ऑर्गेनिक विलेज रिजॉर्ट मुक्तेश्वर के संचालक प्रवीण शर्मा ने मुख्य सचिव को क्षेत्र की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिस तरह से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उसे रोकने अति आवश्यक है ।जिससे क्षेत्र की सुन्दरता बनी रहे।, उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण से सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।शर्मा ने क्षेत्र में सड़क, पेयजल,पार्किंग अन्य की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने श्री शर्मा को क्षेत्र की समस्याओं की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा ताकि उन समस्याओं पर का समाधान किया जा सके। क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावना को देखते हुए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा सके।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्याल ने मुख्य सचिव को विस्तृत रूप से क्षेत्र की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि जनपद में 100 से अधिक प्लांटेशन के कार्य चल रहे है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में और अधिक प्लांटेशन के निर्देश दिए गए हैं ताकि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सके और पलायन को रोका जा सके।
बाईट । उत्तराखंड मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ।