देहरादून।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी ने छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार और एनएमओपीएस छत्तीसगढ़ एवं एनएमओपीएस के प्रांतीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष य श्री विजय कुमार बंधु को बधाई दी।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में हुई बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेंशन बहाली के निर्णय का स्वागत किया।प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि एनएमओपीएस/अटेवा का संघर्ष अब रंग लेने लगा है। पहले राजस्थान सरकार ने और अब छत्तीसगढ़ ने भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल का निर्णय लिया है जो कि स्वागत योग्य कदम है ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एनएमओपीएस को दस महासंघ और 68 संघों का समर्थन प्राप्त है। एनएमओपीएस उत्तराखंड पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष तेज करेगा और उम्मीद है कि कर्मचारियों की जन भावनाओं का आदर करते हुए नई सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेगी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन विगत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार आंदोलन कर रहा है जिसका परिणाम है कि आज भारत के 2 राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है और निकट भविष्य में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश से भी पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद है और उसके बाद उत्तराखंड में नई सरकार बनते ही एनएमओपीएस उत्तराखंड पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष तेज करेगा और उम्मीद है कि कर्मचारियों की जन भावनाओं का आदर करते हुए नई सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेगी ।ऐसा न करने की दशा पर एनएमओपीएस व्यापक जन आंदोलन चलाएगा।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री श्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा ,प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी ,प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ,मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी चेयरमैन संघर्ष समिति श्री जगमोहन सिंह रावत, देहरादून जनपद की महासचिव हेमलता कजालिया ,मनीषा कंडवाल अनिल कुमार ,निशांत सिंह ,मयंक बिष्ट ,राकेश महल ,सोनिया मलिक, राकेश जोशी सुनील खेड़ा, मदन राणा अनुज शेखर चमोली ,रणजीत रावत ,महेश धर्म सत्तू कमलेश जोशी दिवाकर पंत चंद्रमोहन डोभाल ,जगजीवन चौहान ,अनीता शर्मा ,प्रांतीय संगठन सचिव एनएमओपीएस विकास शर्मा ,उत्तराखंड संयुक्त कर्मचारी परिषद के अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट ,डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के श्री हरीश नौटियाल ,मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के पूर्णानंद नौटियाल, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के श्री पंचम बिष्ट, वाहन चालक संघ के संदीप मौर्य ,निगम कर्मचारी महासंघ के दिनेश गुसाईं ,प्रेम सिंह नेगी, ममता आर्य ,मधुर बिष्ट ,मधु नेगी आदि उपस्थित रहे।