देहरादून।पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद उत्तरकाशी का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उन्होंने जनपद भ्रमण के दौरान गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के मार्ग एवं यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर यमुनोत्री मार्ग पर नियुक्त पुलिस बल से यात्रा का फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये गये। बरसात के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के साथ ही रात्रि में यातायात पूर्णतः बन्द रखने के निर्देश दिये गये।
चारधाम यात्रा पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार रखने तथा अतिथि देवो भवः के भाव से श्रद्धालुओं का हर प्रकार का सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा में नियुक्त पुलिस कर्मियों को एक माह की यात्रा को निर्बाध एवं सुचारु रुप से संचालित करने पर पुलिस कर्मियो का मनोबल बढाते हुये उन्हें बधाई दी गई।