देहरादून।दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैम्पस, पौंधा, देहरादून में आयोजित देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, श्री अमित लोढ़ा, आईपीएस और श्री अमित दुबे के साथ ‘बिहाइंड द बैज:एनफोर्समेंट एंड एनकाउंटर विषय के अन्तर्गत पुलिस के बारे में लोगों की धारणा और उसकी सच्चाई, पुलिस के कार्यों पर एक सार्थक चर्चा हुई।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार,एवं श्री ओ पी मनोचा द्वारा लिखी जा रही पुस्तक ‘साइबर एकू7’ के कवर की लॉन्चिंग भी की गई। श्री अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही यह पुस्तक भी सभी के बीच आ जाएगी। इस पुस्तक के माध्यम से जनता को साइबर क्राइम और उनसे बचने के बारे में काफी मदद मिलेगी।