अब मैडम रजनी रावत व उनके चेलों से कोई आपत्ति नहीं

Spread the love
देहरादून।देवभूमि खबर। राजधानी देहरादून में शनिवार को गद्दी नशीन मैडम रजनी रावत एवं उनके समस्त चेलों की ओर से उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हाने कुछ दिनों पूर्व हुई वीडियों वायरल का खंडन किया। उन्होंने कहा कि उक्त वीडियो में दिखायें गये व्यक्ति का नाम बिलाल है जो सहारनपुर का रहने वाला है। बिलाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कुछ चोर किन्नर जिनका नाम शालू गोरी, काजल, स्वीटी, पोमिला, अंजली, निशा, एनी, सोनम, गत्ता, राणों, बिन्नी, शिखा एवं अन्य चोर किन्नरों ने मैडम रजनी रावत के एरिया में चोरी से बधाई उठाने का काम किया। उसी दौरान कारगी चौक के पास से पूजा किन्नर चेला किरण शर्मा ऋषिकेश वाली चेन से बांधकर मैडम रजनी रावत के घर लाई। लेकिन मैडम रजनी रावत ने उसे दयादृष्टि करके छोड दिया। बिलाल ने कहा कि उपरोक्त चोर किन्नरों ने उसे दबाव बनाकर बहला फुसलाकर अपने घर में बन्दी बनाकर रखा और मैडम एवं उनके चेलों के खिलाफ गलत रिर्पोट दर्ज करवायी। बिलाल ने कहा कि अब उन्हें मैडम रजनी रावत व उनके चेलों से कोई आपत्ति नहीं है और मैडम रजनी रावत व उनके चेले बिलाल के हितकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने रोटावायरस टीकाकरण अभियान की शुरूआत की

Spread the love  हरिद्वार।देवभूमि खबर।। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्वास्थ विभाग की ओर से डायरिया से बच्चो को बचाने के लिये बच्चों को दवा पिलाकर रोटावायरस टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुए कैबिनेट मंत्री कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड स्वस्थ राज्य […]