समाज सेवी विभाष के संयोजन में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the love
हरिद्वार।देवभूमि खबर। दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी विभाष मिश्रा के संयोजन में किया गया। योगी विहार ज्वालापुर में 35 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी। दिल्ली के डाॅक्टर मंसूर आलम ने दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इस अवसर पर समाजसेवी विभाष मिश्रा ने दिव्यांग बच्चों को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा में अवश्य ही समय देना चाहिए। ऐसे बच्चे समाज का अभिन्न हिस्सा होते हैं। विभाष मिश्रा ने कहा कि स्नेह की आवश्यकता होती है। आपके सहयोग से ही दिव्यांग बच्चों का जीवन अच्छा बन सकता है। दिव्यांग बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमताओं से अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। ऐसे बच्चों को सामाजिक गतिविधियों की जानकारी सहजता से प्रदान करनी चाहिए। रश्मि मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का समय समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। चिकित्सा शिविर के माध्यम से एक साथ कई दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को चिकित्सकों द्वारा जांचा गया। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को विशेष सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। आज के परिवेश में दिव्यांग बच्चे खेलों में भी अपनी प्रतिभा को दर्शाने में किसी से भी पीछे नहीं हैं। चिकित्सा शिविर में दिव्यांग बच्चों की विभिन्न समस्याओं को भी अभिभावकों ने चिकित्सकों के सामने रखते हुए परामर्श लिए। चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले प्रदीप पाल, कामिनी शर्मा, शालिनी, प्रिया, दीपा, अनूप, अखिलेश दुबे, अभिषेक, सुरेश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतों के आशीर्वाद से देश तरक्की और विश्व गुरू बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है :प्रेम चंद्रअग्रवाल

Spread the loveहरिद्वार।देवभूमि खबर। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से देश तरक्की और विश्व गुरू बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित श्रीराम कथा में सम्मिलित होने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम […]