केदारनाथ त्रासदी के छह साल

Spread the love

देहरादून। दुनिया का दिल दहला देने वाली केदारनाथ में हुई त्रासदी को 6 साल बीत गए लेकिन आज भी वहां इस हादसे के निशां बाकी हैं। यह एक ऐसा हादसा था जिन्होंने हजारों लोगों की जान ले ली। राष्ट्रीय आपदा रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ आपदा में 169 लोग काल का ग्रास बने। जबकि 4021 लापता हो गए। रेस्क्यू के दौरान 20 जवान भी शहीद हुए। रेक्क्यू आपरेशन के दौरान एक लाख पैंतीस हजार लोगों को बचाया गया था। बताया जा रहा है कि 440 मीमी बारिश के कारण पूरी घाटी में तबाही मच गयी थी। अब आपदा के छह वर्षों में न केवल केदारपुरी, बल्कि यात्रा की तस्वीर भी पूरी तरह बदली हुई है। जिस तरह धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है, उससे लगता ही नहीं कि केदारघाटी ने छह वर्ष पूर्व भयंकर तबाही झेली है। शुरुआत के दो वर्षों में केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या जरूर कम रही, लेकिन अब यात्रियों की संख्या हर दिन नए कीर्तिमान गढ़ रही है। इस वर्ष यात्रा को शुरू हुए अभी 36 दिन ही बीते हैं, लेकिन यात्रियों का संख्या 6.32 लाख से अधिक पहुंच चुकी है। इसने यात्रा से जुड़े हजारों व्यापारियों के भी चेहरे खिला दिए हैं। केदारपुरी में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य भी तेज गति से हो रहे हैं। 16 जून 2013 की तबाही के बाद शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि निकट भविष्य में केदारनाथ यात्रा पुरानी रंगत में लौट पाएगी। लेकिन, बीते वर्ष से यात्रा की जो तस्वीर नजर आ रही है, उसने सारी आशंकाओं को धूमिल कर दिया है। आपदा के बाद केदारपुरी में जिस तेजी से बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई, वह स्वयं में एक अनूठा उदाहरण है। आपदा में गौरीकुंड हाइवे रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड तक कई स्थानों पर पूरी तरह बह गया था। लेकिन, अब इस हाइवे को आलवेदर रोड के तहत बनाया जा रहा है। फिलहाल हाइवे की कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। केदारनाथ समेत पैदल मार्ग के यात्रा पड़ावों पर यात्रियों के ठहरने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। धाम में यात्रियों के लिए शानदार कॉटेज बनाए गए हैं। इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों के लिए भी 210 भवनों का निर्माण कराया गया है। जबकि नए यात्रा मार्ग के दस किमी हिस्से में भीमबली से लेकर केदारनाथ तक कई छोटे बाजार विकसित किए गए हैं। सरकार की ओर से जुटाई गई व्यवस्थाओं का ही नतीजा है कि इस बार धाम में रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे हैं। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब पूरी रात मंदिर दर्शनों के लिए खुला हुआ है।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

चारधाम यात्रा को लेकर भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर एफआईआर दर्ज

उत्तरकाशी। जनपद पुलिस ने दैनिक भाष्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में असत्य…

11 hours ago

कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी किया गया शंख पूजा व हवन

 रुद्रप्रयाग।उत्तराखंड पर्यटन विकास द्वारा जनपद के क्रौंच पर्वत में स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य…

12 hours ago

आम जनता के उचित उपयोग के लिए खाली संपत्तियों को किराए पर दे विभाग:हिमांशु खुराना

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागीय संपत्तियों…

12 hours ago

उप जिलाधिकारी हिट एण्ड रन प्रकरणों पर त्वरित जांच की कार्यवाही करते प्रकरण को मुख्यालय को प्रेषित करें:सोनिका

देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में हिट एण्ड रन प्रकरणों की…

12 hours ago

सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की कटौती

सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की कटौती की जा…

12 hours ago

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तरकाशी। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

12 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279