आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कौशल के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन करें:सीएस

Spread the love

देहरादून।देवभूमि खबर। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय में नीति आयोग की ओर से उत्तराखण्ड के आकांक्षी जनपदों उधमसिंहनगर एवं हरिद्वार के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बेसिक अवस्थापना के क्षेत्र में फरवरी, 2019 की डेल्टा रैंकिंग (जनवरी के सापेक्ष फरवरी में इंक्रीमेंटल रैंक) में जनपद हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रोत्साहन के तौर पर जनपद को रू0 3.0 करोड़ की अनटाइड धनराशि भी आवंटित हुयी है।

मुख्य सचिव ने जनपद हरिद्वार को बधाई देते हुए अन्य क्षेत्रों में भी रैंकिंग सुधारने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कौशल के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंडियन पब्लिक हैल्थ स्टैण्डर्ड्स (आई.पी.एच.एस.) के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु महानिदेशक स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षयरोग (ट्यूबरक्लोसिस) के स्टेट नोडल अधिकारी लगातार अस्पतालों का दौरा कर टीबी के मामलों की सफलता की दर को 100 प्रतिशत कराने के प्रयास करें। मुख्य सचिव ने उपकेन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में परिवर्तित किए जाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को भवन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिलाधिकारियों को इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एजुकेशन स्टैण्डर्ड्स के अनुरूप बेसिक सुविधाएं एवं अध्यापकों की उपलब्धता पर तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि पाठ्य पुस्तकों का 100 प्रतिशत वितरण कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने आकांक्षी जनपदों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं कौशल विकास के क्षेत्र में मासिक समीक्षा एवं कमिश्नर स्तर पर प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सचिव अमित नेगी, कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर, कमिश्नर कुमाऊं राजीव रौतेला एवं सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी भी उपस्थित थे।
देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

उप जिलाधिकारी हिट एण्ड रन प्रकरणों पर त्वरित जांच की कार्यवाही करते प्रकरण को मुख्यालय को प्रेषित करें:सोनिका

देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में हिट एण्ड रन प्रकरणों की…

6 mins ago

सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की कटौती

सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की कटौती की जा…

13 mins ago

नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तरकाशी। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

19 mins ago

बिना पंजीकरण यमुनोत्री-गंगोत्री धाम न आएं तीर्थयात्री: सुंदरम

उत्तरकाशी। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम…

26 mins ago

राजस्व उप निरीक्षक, राम सिंह वर्ष 2018 में रिश्वत के मामले में मा० न्यायालय द्वारा दण्डित ।

देहरादून।राजस्व उप निरीक्षक, राम सिंह वर्ष 2018 में रिश्वत के मामले में मा० न्यायालय द्वारा…

2 hours ago

फिल्म निर्माता निर्देशक शाह उत्तराखण्ड में नई फिल्म की शूटिंग करने के इच्छुक, लोकेशन रेकी कर रहे

देहरादून। उत्तराखंड की नई फिल्म नीति 2024 को लेकर फिल्म जगत में उत्साह है। बॉलीवुड…

2 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279